पूर्व मंत्री राकेश पठानियां ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल, HPTDC की 18 प्रॉपर्टी के प्रबंधन और संचालन को निजी हाथों में सौंपने पर उठाए सवाल, बोले-सरकार की मंशा में खोट, सरकार की पहले दिन से ही थी इन प्रॉपर्टी को खुर्दबुर्द, सिर्फ 27 करोड़ के घाटे के कारण इन प्रॉपर्टीज को निजी हाथों में देना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार HPTDC को दे बेलआउट पैकेज, भाजपा प्रदेश भर में करेगी विरोध।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
पूर्वमंत्री राकेश पठानिया ने सरकार द्वारा HPTDC की अठारह प्रॉपर्टीज का संचालन और प्रबंधन निजी हाथों में सौंपने का विरोध जताया।
अपने निवासस्थान पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही इस सरकार की मंशा में खोट है। जिस कारण पहले दिन से ही वो इन प्रॉपर्टीज को निजी हाथों में देने की प्लानिंग में थी।
उन्होंने कहा कि इतनी प्राइम लोकेशन में बनी इन प्रॉपर्टीज को और सुदृढ़ करने की जरूरत थी, बजाय इन्हें निजी हाथों में सौपने की।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैंसले का कड़ा विरोध करती है और इन प्रोपर्टीज को किसी भी सूरत में निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा।
पठानियां ने कहा कि सरकार ने HPTDC का 27 करोड़ का घाटा बताया था जो कोई बहुत ज्यादा नहीं है और एक बेलआउट पैकेज देकर दोबारा से इन हेरिटेज प्रॉपर्टीज का चलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सैंकड़ो कर्मचारी इन प्रॉपर्टीज में काम कर रहे है और जो सरकार हर साल 1 लाख नौकरियां देने का वायदा करके आई थी वही सरकार अब इस तरह नौकरियां छीनने का काम कर रही है।