शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं। पुलिस उनके लापता होने के मामले में पूरी तरह से जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस मामले पर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि बिमल नेगी के परिवार का कहना है कि वे मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर काफी दबाव था।
राजस्व मंत्री ने कहा कि बिमल नेगी अब तक लापता हैं, और पुलिस प्रशासन उनके साथ-साथ उनके परिवार और बड़े भाई भी उन्हें ढूंढने में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और एचपीसीएल के अधिकारियों को भी बिमल नेगी को खोजने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन परिस्थितियों में बिमल नेगी को लापता होना पड़ा। उन्होंने कहा कि परिवार का मानना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था।