शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीसीए के 2014-15 से 2019-20 तक के बैच के विद्यार्थियों को परीक्षा का एक और अवसर प्रदान किया है। इसके लिए विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह विशेष परीक्षा अप्रैल में आयोजित होने वाली बीसीए की इवन सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही संपन्न होगी।
इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को प्रति सेमेस्टर 20 हजार रुपये का शुल्क देना होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि छात्र 8 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
बैच 2013-14 से 2016 तक के बीसीए के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट hpuniv.co.in पर उपलब्ध होंगे। वहीं, 2017-18 के बाद के बैच के विद्यार्थी अपने लॉगिन आईडी का उपयोग कर एग्जाम पोर्टल nexams.hpushimla.in पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।