हिमखबर डेस्क
इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की गई है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
लोकल बैंक ऑफिसर के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 31 मई तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 400 रिक्तियों को भरा जाएगा। बैंक अपनी आवश्यकता अनुसार वैकेंसी की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।
आयुसीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (1 मई 2025 को ध्यान में रखते हुए)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयुसीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
इंडियन ओवरसीज बैंक (लोकल बैंक ऑफिसर) पर अप्लाई करने के लिए 175 रुपए के शुल्क का भुगतान एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) वर्ग को करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों के लिए 850 रुपए का शुल्क तय किया गया है।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद लोकल बैंक ऑफिसर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा होगी व लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट होगा। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो दोनों टेस्ट में हो जाएंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि के लिए सेवा देने के लिए 2,00,000/- (दो लाख रुपए) का बॉन्ड भरना होगा।

