उपायुक्त ने बस लगाने हेतु दिया अवसासन
चम्बा – भूषण गुरुंग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई चम्बा द्वारा खुंडी माता यात्रा के दौरान बस सुविधा हेतु उपयुक्त चंबा को दिया ज्ञापन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और समाज हित एवम राष्ट्र हित का कार्य करती आ रही है तथा समय समय पर समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा है। इसके निवार्ण के लिए अपना मत दिया है।
इसी संदर्भ में हम आपका ध्यान केंद्रित करना चाहते है, की परंपरागत खुंडी माता यात्रा जो भाद्रपद मास के पहले मंगलवार को होती है। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी यह 19/08/2024 से 21/08/2024 तक चलेगी। वो विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं का संगम है।
इसमें मुख्यत: चुराह, लिल कोठी, साहू और अन्य जिले से श्रद्धालुओं आते हैं। कई श्रद्धालु चांजू रास्ते से वापस आते हैं, यातायात की उचित सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को टैक्सी वालों को मनमाना किराया देना पड़ता है। साथ ही उपायुक्त ने अवशासन दिया की हम इसकी व्यवस्था जरूर करेंगे।