
ज्वाली – अनिल छांगु
ज्वाली विधानसभा की पंचायत हरसर के बार्ड 3 में रास्ते की हालत इस क़द्दर हो गई है कि मानो रास्ता न हो एक नाला हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई विधायक आए लेकिन इस रास्ते का निर्माण करने में नाकाम रहे।
गौरतलब हो कि ये रास्ता ब्राह्मण बस्ती रेलवे स्टेशन से हरसर स्कूल को जाता है जहां रोज कई लोग व स्कूली बच्चे आते जाते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत से भी गुहार लगा चुके है पर पंचायत ने भी कोई सुनवाई नहीं की।
रास्ते मे पड़े खड्डों को भरने के लिए स्थानीय लोगों ने मिट्टी के बोरियां भरकर लगाई वो भी दलदल में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने पंचायत व स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर से मांग की है कि रास्ते का जल्द निर्माण करवाया जाए।
स्थानीय वासी डॉ धर्मपाल शास्त्री ने बताया कि रास्ते की हालत खस्ता हो चुकी है। बरसात के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता आम जनता का रास्ता है और कई लोग इस रास्ते पर आते जाते है। उन्होंने पंचायती राज से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण किया जाए।
पंचायत प्रधान ने नहीं उठाया फ़ोन
वहीं इस बाबत जब पंचायत प्रधान ममता देवी से बात करने के लिए संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
पंचायत सचिव के बोल
वहीं जब पंचायत सचिव सरिका से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रास्ते को 2 अक्टूबर की ग्राम सभा मे डाल दिया जाएगा।
