
ज्वाली/भलाड – शिबू ठाकुर
उपमण्डल की पँचायत फतेहपुर के निवासियों ने एक सप्ताह के गणपति पूजन के बाद मिनी हरिद्बार ज्वाली में गणेश विसर्जन कर दिया । इस दौरान मिनी हरिद्बार ज्वाली में गणपति बप्पा मोरया के खूब जयकारे लगाए गए। वहीं गणपति विसर्जन दौरान काफी लोगों ने हिस्सा लिया।
इस पर जानकारी देते हुए गणपति भक्त एबं आदर्श महिला मण्डल प्रधान सपना बर्मा ने बताया फतेहपुर बासियों द्बारा हर बर्ष क्षेत्र की सुख शांति ब समृद्धि के लिये गणपति की स्थापना की जाती है । वहीं सात दिन तक बिधिबत पूजा अर्चना करने उपरांत मिनी हरिद्बार ज्वाली में विसर्जन किया जाता है । इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।
