
नूरपुर – स्वर्ण राणा
आज बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में एन एस एस योजना के तहत राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता राज्य स्तरीय एन एस एस समन्वयक दिलीप ठाकुर द्वारा की गई।
इस शिविर में जिला कांगड़ा के लगभग 100 प्रधानाचार्य और प्रोग्राम अधिकारी शामिल हुए।शिविर का शुभारंभ बीटीसी विद्यालय की प्रिंसिपल चंद्ररेखा ने की।समन्वयक दिलीप ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में सभी को एन एस एस स्वयंसेवियों के सात दिवसीय कैम्प के दौरान उन्हें राष्ट्रसेवा हेतु दिशानिर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रोग्राम अधिकारियों को सम्बधित रिपोर्ट समय पर शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश को प्रेषित करने को लेकर कहा गया। उन्होंने कहा कि एनएसएस योजना के तहत जो भी बजट विद्यालयों को जारी किया जाता है। उसका सदुपयोग करते हुए विभिन्न गतिविधियों के ऊपर खर्च करें।
ये रहे मौजूद
शिविर में जिला समन्वयक शशिपाल राणा,लेखाकार विक्रांत शर्मा,रजनीश अवस्थी,प्रदीप शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
