
सोलन – जीवन वर्मा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। चार जिलों में आज भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व सोलन जिला भी शामिल है।
सोलन में सुबह से भारी बारिश हो रही है। पर्यटन नगरी कसौली के नजदीक मशोबरा-सफरमैना के बीच पहाड़ी से विशालकाय पत्थर (चट्टान) गिरने से पंजाब नंबर की एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि उस समय कार में कोई भी नहीं था। यदि कार में कोई होता तो उसका कुशल बच पाना मुश्किल था। कार की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार कसौली-परवाणू ओल्ड रोड पर मशोबरा-सफरमैना के बीच शनिवार सुबह पहाड़ी से अचानक एक विशालकाय पत्थर सड़क किनारे पार्क की हुई कार नंबर पीबी 05 यू-0718 पर आ गिरा। पत्थर की चपेट में आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं सड़क से नीचे की ओर स्थित एक भवन की रेलिंग को भी नुकसान हुआ है।
पंजाब से कसौली घूमने आए लोग उस समय कार में नहीं थे। सप्ताहांत व आम दिनों में भी इस मार्ग से वाहनों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है।
हालांकि सुबह के समय वाहनों की संख्या कम होने के कारण पत्थर गिरने से कोई बड़ी घटना होने से टल गई। बरसात में बारिश थमने के बाद इस मार्ग पर पहाड़ी से मलबा व पत्थर आने के मामले बढ़ जाते हैं।
