
हिमखबर- डेस्क
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। भुंतर की एक निजी कंपनी में सेल एग्जीक्यूटिव और अकाउंटेंट के दस-दस पर भरे जाएंगे। अकाउंटेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर और सेल एग्जीक्यूटिव पद के लिए स्नातक अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि निजी कंपनी में एग्जीक्यूटिव और अकाउंटेंट के 20 पद भरे जाएंगे। इसके लिए पात्र युवाओं की आयु सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 15,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
कार्य स्थल मंडी और कुल्लू होगा। पात्र उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 17 मई शाम पांच बजे से पहले जमा करवाने होंगे। साक्षात्कार की तिथि इसके बाद तय की जाएगी।
