ब्यूरो – रिपोर्ट
जिला के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय युवती की घर में घुसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मृतका की पहचान 15 वर्षीय प्राची राणा पुत्री अजय राणा निवासी प्रताप नगर अंब के रूप में की गई है। प्राची राणा को गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया है।
मृतका की मां ने मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटकर अपनी बेटी को घर की ही लॉबी में खून से लथपथ मृत हालत में पाया।
मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर भी मामले की जांच के लिए दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे हैं।
वहीं युवती को मौत के घाट उतारने वाले का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षक है। मंगलवार सुबह वह दोनों रोजाना की तरह अपने अपने स्कूल ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे।
वहीं बीच में परिजनों द्वारा करीब 11:30 बजे बेटी को फोन करने करने की बात भी सामने आई है, हालांकि माता-पिता की उस कॉल को पिक नहीं किया गया था। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वारदात इसी समय के आसपास हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है, वहीं आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।