शराब उद्योग प्रबंधन का आश्वासन, दो दिन में देंगे श्रमिकों का वेतन

--Advertisement--

ऊना- अमित शर्मा

स्थानीय शराब उद्योग रंगड ब्रेवरीज लिमिटेड प्रबंधन श्रमिकों को दो दिन के भीतर एक महीने के वेतन का भुगतान कर देगा। जिला प्रशासन के दबाव के बाद उद्योग प्रबंधन ने आंदोलित श्रमिकों और श्रम विभाग को यह आश्वासन दिया है। श्रम अधिकारी ऊना को दिए उद्योग प्रबंधन के आश्वासन के बाद एक महीने का ही सही मजदूरों को वेतन भुगतान की उम्मीद जरूर जगी है।

उद्योग प्रबंधन ने श्रम अधिकारी कार्यालय में लेआउट के कारण बाहर बैठे तमाम श्रमिकों का वेतन भुगतान का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया है कि चार महीने का वेतन 19 लाख 69 हजार बनता है। श्रमिकों का कहना है कि उनका पुराना एरियर ओवरटाइम आदि मिलाकर 34 लाख से ज्यादा बकाया उद्योग प्रबंधन की ओर खड़ा है। पिछले चार महीनों से बिना वेतन के काम करते आ रहे हैं।

स्थानीय शराब उद्योग के श्रमिक मंगलवार को भी सुबह नौ बजे ड्यूटी पर आए, लेकिन मुख्य गेट बंद होने के चलते अंदर नहीं जाने दिया गया। इन श्रमिकों ने मुख्य गेट के बाहर बैठकर ही पूरा दिन बिताया। शाम पांच बजे सभी श्रमिक अपने घरों को लौट गए।

श्रमिक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ऊना से भी मिले और अपना पक्ष रखा। उद्योग में कार्य कर रहे सतपाल, प्रेम कुमार, यशपाल, राकेश कुमार, अमरीक सिंह, रमाकांत, अमित, सगली राम, सुरेंद्र कुमार, सुरेश चंद, विकास, भावना, संजीव, गुरनाम सिंह, दर्शन, रविंदर, जसविंदर, रघुनाथ समेत कई अन्य श्रमिकों ने कहा कि उद्योग प्रबंधन मजदूरों का शोषण करता रहा है। उधर, श्रम अधिकारी ऊना प्रदीप चंबियाल ने कहा कि उद्योग प्रबंधन की ओर से बताए गए आंकड़े के अनुसार इन श्रमिकों का 4 महीनों का वेतन 19 लाख 69 हजार पर बनता है।

उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन आर्थिक दृष्टि से उबरने के लिए लगातार प्रयासरत है और एक महीने का वेतन अगले एक-दो दिन में जारी करने की बात कही है। वहीं, शराब उद्योग के जीएम नीरज त्यागी ने कहा कि वित्तीय हालत के मद्देनजर प्रबंधन का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द एक महीने का वेतन जारी कर दिया जाए। शेष बकाया का भुगतान भी अगले कुछ दिनों में करने की व्यवस्था की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...