ज्वाली-माध्वी पंडित
हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की अरो से धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंचायत चलवाड़ा के रितुल ठाकुर पुत्र राजेश्वर सिंह व दिव्यांशी ठाकुर पुत्री मनमोहन सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन करके प्रदेश स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। रितुल ठाकुर बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल में रनरअप रहा। जबकि डबल में विजेता रहा। जिसके चलते उनका चयन प्रदेश स्तर पर हुआ है।
वहीं दिव्यांशी ठाकुर बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल में विजेता रही जिसका चयन प्रदेश स्तर पर हुआ है। दोनों ही प्रतिभागी चचेरे भाई-बहन हैं। अब प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दिसंबर 2021 में शिमला में आयोजित होगी। दोनों ही प्रतिभागियों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, कोच व कड़ी मेहनत को दिया है।।उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तथा प्रदेश स्तर में भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलेंगे।
जिला कांगड़ा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है। जब भी किसी को बेहतर मौका मिलता है तो वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। हालांकि बीते लंबे समय के अंतराल तक कोविड-19 महामारी के चलते स्पर्धाएं आयोजित नहीं हो पा रही थी, जिसका सीधा प्रभाव खिलाड़ियों पर व उनकी प्रतिभा पर पड़ा है। न तो सही ढंग से कोचिंग हो सकी और न ही खिलाड़ी एक दूसरे के साथ अभ्यास कर सके।
ऐसे में दोनों ही बच्चों ने जिला स्तरीय स्पर्धा में बेहतर करके प्रदेश स्तर की स्पर्धा के लिए स्थान बनाया है। दोनों ही खिलाड़ियों के कोच व उनके प्रशंसकों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश स्तर की स्पर्धा में भी होनों बेहतर प्रदर्शन करके जिला व क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।