बिलासपुर- सुभाष चंदेल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काथला में एक अध्यापिका सहित 2 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को 48 घण्टे के लिए बन्द कर दिया गया है।
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना के दौरान जब सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा चैक किया जा रहा था तो कुछ बच्चों की तबीयत खराब दिखने पर स्टाफ द्वारा 27 बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में रैपिड टेस्ट करवाया गया जिनमें 1 महिला शिक्षिका संग 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इसके पश्चात तीनों को 10 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया गया।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल जाकर सभी 65 स्कूली बच्चों की भी सैम्पलिंग की गई जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को सोमवार तक बन्द कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए काथला प्रिंसिपल रूप लाल ने बताया कि 1 आठवीं 1 नवमी तो 1 हिंदी अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिनको क्वारनटीन करने के साथ स्कूल को सोमवार तक बन्द कर दिया गया है।