चम्बा- भूषण गुरुंग
करवाचौथ व्रत पर ककीरा औऱ बकलोह क्षेत्र के दुकानों मे सुबह से महिलाओ की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। ककीरा के महाजन इंटरप्रजिज में सुबह से महिलाओं की भीड़ लगनी शरू हो गई। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और माना हुआ शोरूम है।
जब इस बाबात यहाँ के सबसे पूराने कर्मचारी जोड़ सिंग से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करवा चौथ के लिए उनकी दुकानों मे दो माह पहले से चूड़िया बाहरी राज्य जैसे राजिस्तान,दिल्ली, पंजाब के फिरोजाबाद से ऒर साउथ से चूडिया आनी शरू हो जाती है।
उन्होंने बताया कि महिलाओ की ज्यादा तर पसंद कांच से बनी ,वैल्वट से और लाख और मोती से जड़ी चूड़ियां लोगो की सबसे ज्यादा पसंद है। उनकी दुकान में 30 रुपये दर्जन से लेकर 500 रुपये तक के जोड़ी चूड़ियां मौजूद है।
वही महिलाओ द्वारा करवा चौथ के लिए सिप्पी और मोतियों से जड़ी थालिया और गड़वी लेते हुए देखा गया । वही महिलाओ द्वारा सभी दुकानों मे जम के खरीददारी की गई।