बिलासपुर- सुभाष चंदेल
राजकीय महाविद्यालय झंडुत्ता के रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रोफेसर शालिनी कुमारी, सदस्य प्रोफेसर अनुप्रिया तथा एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रेखा शर्मा के द्वारा आज 11 अक्टूबर 2021 को महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया| जिसमें महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में 12 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक एड्स और क्षय रोग जागरूकता अभियान के बारे में बच्चों को जानकारी देना है। कार्यक्रम में रेड रिबन के प्रभारी ने बताया कि कल 11:00 से 11:35 तक स्टेट लेवल के एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है|
जिसका लिंक महाविद्यालय के सभी बच्चों तथा अध्यापक वर्ग को व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया जाएगा ।सभी विद्यार्थी इस लिंक के माध्यम से वेबीनार से जुड़ सकते हैं ।इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अर्चना ,प्रोफेसर नवीन, प्रोफेसर पंकज पुस्तकालय अध्यक्षा पूनम वाला विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया

