उपचुनाव के लिए 16 नोडल अधिकारी तैनात

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

उपचुनाव के सुचारू संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने और चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को बेहतर तालमेल से पूरा किया जाना आवश्यक है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से यह तंत्र विकसित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी किरण भड़ाना को तैनात किया गया है। ये चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप अधिकारियों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों व मीडिया के मध्य आदर्श चुनाव आचार संहिता को सुनिश्चित करेंगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकाल) सचिन कंवल को चुनाव प्रक्रिया की निरंतरता बनाए रखने एवं सुचारू संचालन के लिए श्रम शक्ति प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान को ईवीएम प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह ईवीएम के समुचित भंडारण, सुरक्षा, उपलब्धता एवं जांच आदि तथा अन्य कार्य सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला को चुनाव के दौरान परिवहन व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए सहायक आयुक्त उपायुक्त डा. पूनम की तैनाती की गई है। चुनावी खर्च की निगरानी के लिए प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अधिकारी उम्मीदवार के खर्च पर नियंत्रण रखने के लिए कार्य करेगा। कानून एवं व्यवस्था कायम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी को तैनात किया गया है। सूचना एकत्र करने, संग्रहण और संप्रेषण के साथ जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक हादसा: जिंदा जल गईं 20 सवारियां, बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग

हिमखबर डेस्क आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के कल्लूरुमंडल के...

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...