इंदौरा – शमी धीमान
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पढ़ते बलाखी के लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं सोमवार को कुछ ऐसा ही एक वाक्य बीडीओ दफ्तर इंदौरा में देखने को मिला जब बलाखी के लोगो ने पानी न मिलने पर मौजूदा विधायका के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब इलेक्शन का दौर चलता है तो बड़े – बड़े वादे तथा विकास के नाम बकवास करते हैं लेकिन चुनाव हो जाने के बाद तो इनको हमारी पहचान ही भूल जाती है।
*आजादी के 75 वर्ष भीत जाने के बाद भी लोगो को पीने के लिए पानी नही।*
पानी न मिलने से परेशान लोगो ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष भीत जाने के बाद भी हमे बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है , कई बार तो इतने बुरे हालात बन जाते है कि बाल्टी बाल्टी पानी भी एक दूसरे से मांगना पड़ता है ना तो हमे पानी समय पर मिल पाता है न ही आजतक हमारी सड़के बन पाई है , लोगों का कहना है कि 75 वर्ष हो गए देश को आजाद हुए लेकिन हम आज भी वही के वही ही है।