भट्टियात- भूषण गुरूंग
भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिक्रम जरयाल ने बलाना से लाहड़ु संपर्क मार्ग का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए हम प्रयासरत है।अब क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा।
आज हमने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र भट्टियात की ग्राम पंचायत बलाना में बलाना से लाहड़ु संपर्क मार्ग का उदघाटन जनता एवं विभाग की उपस्थिति में किया। इस संपर्क मार्ग को 38 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई।इस क्षेत्र की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।