ब्यूरो- रिपोर्ट
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने व उस पर निर्माण कार्य करने के खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा सख्त आदेश के बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
गोहर बाजार में एक व्यक्ति ने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर रातोंरात लोहे की चादरों का एक ढारा तैयार कर दिया। मुख्यालय से सटे बाजार में किए जा रहे अवैध निर्माण की भनक लगते ही गोहर प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग डिवीजन गोहर के आलाधिकारी तहसीलदार गोहर को लेकर मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही करने पर यह निर्माण पीडब्ल्यूडी की भूमि पर पाया गया।
जिस पर प्रशासन ने इसे गिराने के आदेश जारी कर दिए लेकिन अवैध कब्जाधारी द्वारा विभागीय कार्रवाई से होने वाले आर्थिक नुक्सान को देखते हुए निर्माण को स्वयं गिराने की अपील की और कहा कि 2 दिन में अपनी सामग्री हटा दूंगा, जिसे प्रशासन ने मान लिया।