लंज- निजी संवाददाता
भाद्रपद मास में जहां पूरे भारत मे गणेश पूजन व विसर्जन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। वहीं आज विधानसभा शाहपुर के गांव हारचकियाँ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव वासियों ने 10 सितम्बर से शुरू गणेश उत्सव को पूरे जोश के साथ मनाया और आज 9वे दिन लंज के समीप गज खड्ड में पूरे विधि विधान के साथ विर्सजन किया गया।
स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि गणेश उत्सव में हर एक संध्या पर गांव की औरतो व बच्चों ने कीर्तन कर भगवान गणपति जी का गुणगान किया l उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चकते गणेश उत्सव नहीं माना पाए थे व।
सभी ने अपने अपने परिवार के साथ ही गणेश जी की पूजा अर्चना की लेकिन इस वर्ष पूरे जोश के साथ विघ्नहर्ता का पूजन व विसर्जन किया साथ ही सभी ग्रामीणो ने भगवान गणेश जी से प्रार्थना की है कि इस महामारी से पूरी तरह से जल्द से जल्द निजात मिले ।
उन्होंने इस गणेश उत्सव के सफल कार्यक्रम के लिए सभी ग्रामीणों का आभार जताया। वहीं लिटिल फ्लावर स्कूल चेयरमैन किशोर चौधरी ने भंडारे का आयोजन भी किया l
इस मौके पर हारचकियां महिला मण्डल प्रधान लीला देवी, जयश्री देवी, आशा देवी, रीता देवी, लाजवंती देवी, गायत्री देवी, मुकेश कुमारी का विशेष योगदान रहा l