भलाड- शिबू ठाकुर
ज्वाली उपमंडल के तहत पढ़ते गांव लुधियाड़ का कुलवंत सिंह सुपुत्र मदन लाल गांव लुधियाड़ तहसील ज्वाली से है और यह पिछले 1 साल से ब्लड कैंसर जैसी बिमारी से लड़ रहा है!
परिवार की जितनी भी बचत और संपत्ति थी वह उन्होंने बेचकर इस बीमारी में लगा दी है। जानकारी के मुताबिक इसका बोन मेरो चेंज होना है । जिसका खर्चा 20लाख है।
आप सभी से निवेदन है कि आप अपनी तरफ से जितना हो सके योगदान करें ताकि किसी को नई जिंदगी मिल सके । हम स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर और जिला प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि इस परिवार की यथासंभव सहायता की जाए।
इस क्षेत्र के दानी सज्जन इस व्यक्ति की सहायता कर पुण्य के भागी बने और इस व्यक्ति को नवजीवन दें।