इंदोरा- शम्मी धीमान
पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भदरोआ में 41 साल के अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस तरह अज्ञात शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भदरोआ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है कि यह शव किसका है। पुलिस तफ्तीश कर रही है।
लोगों में दहशत का माहौल है कि क्या इस शख्स को किसी ने मारकर यहां फेंक दिया है या यह कोई हादसा है। लेकिन सार्वजनिक स्थल पर इस तरह से शव मिलने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। पंजाब से सटे क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है।