भटियात- भूषण गुरुंग
आज जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार के निर्देशानुसार भटियात ब्लॉक की नेहरू युवा केंद्र संगठन की राष्ट्रीय स्वयंसेवी अनीता देवी की अगुवाई में ग्राम पंचायत कमलाडी के गांव भरमाला की बावड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया|इस स्वच्छता अभियान के तहत बावड़ी के पास फैली झाड़ियां काटी गई| कूड़े का उचित निपटान किया गया| इस स्वच्छता अभियान में गांव के लोग भी मौजूद रहे|
अनीता देवी ने कहा स्वच्छता में ही अच्छे स्वास्थ्य का निवास है| फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत रैलियां निकाली जाएंगी और कोरोना के तनाव से लोगों को निकाला जाएगा| युवा वर्ग में बडती हुई नशे की प्रवृति रोकी जाएगी और युवा वर्ग का खेल में रुझान बढाया जाएगा |
इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति शपथ भी लोगों ने ग्रहण की| अनीता देवी ने कहा इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से प्राकृतिक स्त्रोत भी साफ सुथरे रहते हैं और बीमारियों से भी निजात मिलती है इस तरह की गतिविधियां आगे भी होती रहेंगी।