पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू
पठानकोट के गाँव बारठ साहिब में एक व्यक्ति की ओर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है| बताया जा रहा है कि यह वियक्ति रात को अपने कमरे में सोया हुआ था कि सुबह इसकी लाश पंखे से लटकी मिली| बताया जा रहा है कि मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है| जिसमे उसने उसकी मौत का कारण उसकी पत्नी व सुसराल पक्ष को ठहराया है|
उधर मृतक व्यक्ति के घर वालो ने भी आरोप लगाया है कि यह सब मृतक की पत्नी व उनके सुसराल पक्ष की ओर तंग परेशान करने के कारण हुआ है उन्होंने कहा कि अक्सर मृतक की पत्नी उन्हें तंग परेशान करती थी और अब भी वह उन्हें तंग परेशान करती थी यहां तक की अब उनके सुसराल वाले भी पिछले कुछ दिनों से उन्हें परेशान कर रहे थे जिसके चलते आज उसने आत्महत्या कर ली मृतक के परिवार वालों ने इस पर मृतक के सुसराल पक्ष व उनकी पत्नी पर मामला दर्ज करने की मांग की है|
उधर जैसे ही पुलिस को इस सबंधी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई व लाश को कब्जे में ले सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व आगे की जांच शुरु कर दी है|