जिले की 42 पंचायतों में 196 करोड़ से दूर होगी पानी की किल्लत

--Advertisement--

चुराह में दो पेयजल योजनाओं का निर्माण करके 11 पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।

धर्म नेगी चुराह

जिला चंबा की 42 पंचायतों में 196 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल समस्या का समाधान होगा। इसके लिए सरकार ने चंबा जिला के लिए 16 पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जलशक्ति विभाग की ओर से पेयजल योजनाओं को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

दूरदराज की जिन पंचायतों में पानी की किल्लत रहती थी। उन पंचायतों में नदी व खड्डों से उठाऊ पेयजल योजना के तहत पानी पहुंचाया जाएगा। कई पंचायतों में नई पेयजल लाइनें डाली जाएंगी। इसके अलावा जरूरत के अनुसार पंचायतों में पेयजल भंडारण टैंक भी बनाए जाएंगे। जलशक्ति विभाग ने वर्ष 2022 में 16 योजनाओं को पूरा करवाने का लक्ष्य रखा है। 16 पेयजल योजनाओं के बनने से 42 पंचायतो में लाखों की आबादी लाभान्वित होगी।

चंबा विस क्षेत्र में सर्वाधिक 17 ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी। चंबा विस क्षेत्र में नौ पेयजल योजनाओं का निर्माण होगा। इसमें रावी नदी व साल खड्ड से पंचायतों में पानी मुहैया करवाया जाएगा। चुराह में दो पेयजल योजनाओं का निर्माण करके 11 पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। इसी तरह डलहौजी विस क्षेत्र में तीन पेयजल योजनाओं से आठ पंचायतों में पेयजल किल्लत को दूर किया जाएगा।

भटियात विस क्षेत्र में दो पेयजल योजनाओं का निर्माण होगा। इससे छह पंचायतें लाभान्वित होंगी। जलशक्ति विभाग ने जिला की सभी पंचायतो में चल रही पानी की समस्या का दूर करने के लिए 16 पेयजल योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था। सरकार ने विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 196 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है। विभाग की ओर से योजनाओं के निर्माण को लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता रंजीत चौधरी ने बताया कि जिला चंबा में 16 पेयजल योजनाओं के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इन योजनाओं के निर्माण पर 196 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। जिससे पंचायतों में चल रही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...