अमृता चौधरी- भटियात
तुनुहट्टी-दुनेरा मार्ग पर ढिलोग के पास पुलिस ने पंजाब के दो लोगों को चिट्टे और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों शनिवार रात को पंजाब से चरस व चिट्टे की सप्लाई लेकर चंबा की तरफ जा रहे थे। ढिलोग में नाके पर तैनात पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने उन्हें दबोच लिया।
कार में निशांत अग्रवाल वासी मोहल्ला हरथोली गॉर्डियन चौक थेसिल जिला पठानकोट और अंकुश गिल वासी वार्ड नंबर 10 मिशान कंपाउंड गुरदासपुर (पंजाब) सवार थे। नाके पर जब पुलिस ने कार की चेकिंग की तो 380 ग्राम चरस और 2.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने ढिकोग में दो लोगों को चरस व चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।