चम्बा-भूषण गुरुंग
जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते पुराने बालू पुल से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। उक्त व्यक्ति ने बालु पुल से छलांग लगाने से पहले अपनी चप्पल उतारी और उसमें उसके पास पड़े हुए 80 रूपये रखे और उसके बाद उसने बालु पुल से छलांग लगा दी। व्यक्ति को नदी में छलांग लगाता देख वहां पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वा नदी में शख्स को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण उक्त शख्स पलभर में लहरों में समा गया। उक्त शख्स का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि पुलिस की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
चंबा में पुल से इससे पहले भी आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। लोह से बने पुल के गार्डर के बीच में जो खाली जगह है वहां से उक्त शख्स नदी में कूद गया। स्थानीय लोग भी पुलिस जवानों के साथ पानी में व्यक्ति को ढूंढने में जुटे हैं। लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर चौकी से पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह 65 वर्षीय व्यक्ति प्रकाश चन्द मुहल्ला धड़ोग का बताया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसकी सुचना परिवार वालों को दे दी गई है ओर उक्त व्यक्ति की रावी नदी में तलाश की जा रही है।