पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
पठानकोट के डलहौजी रोड बी सी ब्लॉक में सोन महीने के उपलक्ष में, शिव मंदिर के मुख्य सेवक जंगी अरोड़ा की अध्यक्षता में भगवान शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना मंत्र उच्चारण द्वारा की गई ।
इस मौके पर प्रधान लखबीर सिंह की अध्यक्षता में शिव परिवार के साथ शिव भोलेनाथ के जय घोष से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा भद्रोया रोड ईश्वर नगर एसडीएम कोर्ट से होते हुए शिव मंदिर में समापन की गई।
इस मौके पर सभी दुकानदारों ने मिलकर 101 कंजक पूजन किया और नीना, ज्योति, सर्वजीत, नीतू, मन्नत ,नीरू ,संतोष ,उर्मिला, निधि ने मिलकर भगवान शिव भोलेनाथ जी के भजनों का गुणगान किया और इस मौके पर दुकानदार शेखर, राम लाल ,मदन लाल, राजा अरोड़ा, पारस अरोड़ा मीटू अन्य दुकानदारों ने हवन में मंत्र उच्चारण से आहुतियां डाली|
इस मौके पर प्रधान लखबीर सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को भगवान शिव भोलेनाथ जी का भंडारा भी किया जाएगा|