शिमला-जसपाल ठाकुर
प्रदेश काँग्रेस कमेटी की प्रवक्ता किरण धान्टा ने कहा है कि मुख्य सचिव अनिल खाची को समय से पहले उनके पद से हटाए जाने वाला सरकार का निर्णय कर्मठ व ईमानदार अधिकारियों को भी हतोत्साहित करने वाला है ।
अनिल खाची अपनी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि उनकी ईमानदारी , नियमो के तहत काम करना और असूलों से समझौता न करना कुछ मंत्रियो को अखरने लगा था।
अनिल खाची को हटाए जाने का निर्णय राजनीतिक दबाव में लिया गया निर्णय है जो कि बिल्कुल गलत है और कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है ।
धान्टा ने कहा की अनिल खाची को मुख्य सचिव के पद से बदलना और उनकी नियुक्ति राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर करना प्रदेश सरकार की तुच्छ और ओछी मानसिकता को दर्शाता है ।
अनिल खाची ने इतने वर्ष सम्मान पूर्वक नौकरी की है और प्रदेश को बेहतर सुविधाएं दी है ।उनको इस तरह पद से हटाना भाजपा नेताओं के दबाव और भ्रष्टाचार से किया गया निर्णय है और इससे आम जनता की उम्मीदें भी आहत हुई है।