फर्जी ऋण मामला: कांगड़ा बैंक के लिपिक, पूर्व प्रबंधक और सहकारी सभा सचिव पर केस दर्ज

--Advertisement--

Image

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। फर्जी खाता बनाकर 20 लाख का ऋण लेने का तीसरा मामला न्यायालय से पुलिस थाना तलाई में छानबीन के लिए पहुंचा है। अभी तक करीब 66 लोगों ने कोर्ट में धोखाधड़ी से लोन लेने पर कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और सभा के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए याचिका दायर की है।

तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में 33 करोड़ रुपये का गबन ऑडिट में सामने आया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि विभागीय जांच में गबन का आंकड़ा 38 करोड़ पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करीब 6 दर्जन लोगों के एक साथ कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक की लठयानी और बंगाणा शाखा में धोखाधड़ी से लोन के खाते बनाए गए हैं। धोखाधड़ी के सामने आने के बाद एक खाताधारक ने डेढ़ साल पहले आत्महत्या कर ली थी।

चालक का कार्य करने वाले झबोला निवासी योगेंद्र सिंह ने सभा के पूर्व सचिव राजेश पटियाल, कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के सीनियर लिपिक सुरेंद्र पाल और पूर्व बैंक प्रबंधक जगदेव पटियाल के खिलाफ घुमारवीं न्यायालय के माध्यम से पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि 2017 में तत्कालीन तलाई ग्राम सेवा सहकारी सीमित के सचिव राजेश कुमार पटियाल ने उससे कहा कि कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक ने हॉउस लोन की एक योजना चला रखी है।

कम ब्याज के साथ 20 फीसदी सब्सिडी मिल रही है। कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक लठियाली में तैनात सीनियर लिपिक सुरेंद्र पाल तलाई सहकारी सभा के कार्यालय में आया और उससे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके कुछ समय बाद सुरेंद्र पाल फिर सहकारी सभा के कार्यालय में आया और बताया कि आपके कागज अधूरे होने के कारण लोन रद्द हो गया है।

काफी समय बीत जाने के बाद कांगड़ा बैंक से नोटिस आने पर पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने पुलिस को बताया कि  कोई लोन नहीं लिया है। जाली खाता बनाकर खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं। इस पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेशों पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 418, 420, 465, 466, 467, 468, 471, 477ए,120बी व 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत करके छानबीन शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...