पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखे,यही है हमारी पहचान- राजिन्द्र गर्ग

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

अपनी पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखे क्योंकि यह हमारी पहचान है । यह जानकारी आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने माता खबड़ी देवी मंदिर घण्डीर में आयोजित राज्यस्तरीय लोक उत्सव एव सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी ।

उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से.हिमाचल की लोक-संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्द्धन में लंबे अंतराल से जुटी चार संस्थाओं ने राज्य स्तरीय लोक उत्सव एवं सम्मान समारोह-2021 आयोजित कर सरहनीय कार्य किया है ।

उन्होंने कहा कि सभ्यता ,संस्कृति और संस्कारों का हमारे जीवन में अति महत्व है और हमारी संस्कृति हमेशा एक सूत्र में सबको पिरोए रखते हुए संजीवनी का काम करती है इसका संरक्षण और संवर्धन होना चाहिए ।

इसके लिए प्रदेश सरकार भी अनेकों योजनाएं चला रही है उन्होंने कहा कि मेले त्योहारों और उत्सवों में होने वाले कार्यक्रमों में कलाकारों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है जिससे कलाकारों के आत्म सम्मान को बल मिला है ।

उन्होंने इस मौके पर जिला बिलासपुर की लोक संस्कृति से जुड़ी विभिन्न चार संस्थाओं रुक्मण संस्कृतिक कला संगम रहियां , हिम कला संगम बिलासपुर ,नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं , हिमाचल पारम्परिक संस्कृति मंच को अपनी एच्छिक निधि से 11- 11 हजार रु देने की घोषणा की ।

इस मोके पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि लोक गीतों और नृत्यों में हमारी संस्कृति सभ्यता तथा इतिहास सुरक्षित है इसके लिए अपने बुजुर्गों की सांस्कृतिक विरासत को सहेजना अति आवश्यक है । इसको बचाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि तथा वशिष्ठ अतिथि द्वारा10 विभूतियों को विभिन्न विधाओं में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया । जिसमे स्वर्गीय नरोत्तम दत्त शास्त्री और स्वर्गीय गांधी राम गुप्ता को मरणोपरांत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान , संस्कृति कर्मी एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया को लोक संस्कृति उत्थान सम्मान, रामलाल पाठक को साहित्य एवं लोक संस्कृति, लेहरू राम संख्यान को प्रख्यात लोक गायक ,भगवान दास को कला सम्मान , गंगाराम गुलेरिया को मरणोपरांत समाजसेवी , रविंद्र चंदेल को लोक गायक , राकेश कौशल और हेमराज कौशल को नाटककार समानित किया गया ।

इस मौके पर भाषा अधिकारी बिलासपुर रेवती सैनी , चार संस्थाओं के पदाधिकारी सुभाष गुप्ता , सतपाल शर्मा ,फूला चंदेल और मनसा पंडित ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को शॉल , टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया ।

मंडी जनपद मांडव्य कला मंच द्वारा लोक नृत्य लुड्डी प्रस्तुत कर सब को रोमांचित कर दिया ।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ तथा नामी कलाकारों भगवान दास , लेहरू राम संख्यान, मनसा पंडित , कौशल्या और रवि सहित अनेक लोक गायकों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबको आत्म विभोर कर दिया ।

समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश गौतम ,बाबा महंत ख़बड़ी देवी , मंदिर कमेटी के प्रधान विजय गुलेरिया उप प्रधान देवानंद , जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी , नीलम चंदेल , फूला चंदेल ,सुभाष गुप्ता ,सतपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...