बकलोह, भूषण गुरूंग
आज राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा में प्रधानाचार्य दिले मुहम्मद की अध्यक्षता में एसएमसी स्कूल प्रबधन समिति का गठन किया गया।
जिससे जीत राज को एसएमसी का समिति अध्यक्ष चुना गया।तथा दीपेंद्र,सुभाष, अनिल मोहन,आशीष राजराम,रेखा, प्रतिमा,ललिता, ववली,आशा, मीरा,और कांता देवी को सदस्य चुना गया।
पदेन सदस्य में इंदिरा देवी प्रधान ग्राम ककीरा जरई पंचायत और एक वार्ड सदस्य सीमा देवी को इस समिति में शामिल किया गया।पाठशाला की और से विक्रम राना प्रवक्ता राजनैतिक शास्त्र व श्री मति प्रियंका मल्होत्रा को पदेन सदस्य के रूप में लिया गया।
इस मौके में लगभग 60 अभिभावको ने हिस्सा लिया।