बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मुख्तयार सिंह पटियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग ओछी राजनीति करने में लगे हैं । उनके इरादे कभी पुरे नहीं होगे।
आज वो अपने आप को लोगों के सेवक वन रहे है इन छुटभैया नेताओं को जनता पुछे की चार साल बित गये आज तक जनता के लिए क्या किया। क्या उन्हें झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जीत राम कटवाल द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्य क्यों नज़र नही आ रहे ।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 8 पुलों में 3 का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है और सड़कों का विकास कार्या जोरों पर चला है । कोटधार क्षेत्र के लिए पानी की योजना का काम दिन रात चला हुआ है ।
इस से पहले भी विधायक रहे उन्होंने विकास कार्यों की तरफ ध्यान नही दिया । उन्होंने अपने घर परिवार का विकास किया है । झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोग आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत राम कटवाल जी को भारी बहुमत से जीताकर दोबारा विधानसभा में भेजेंगे ।
कटवाल को विकास पुरुष से जाना जाएगा ।