हिमाचल प्रदेश में भी लूटमार की वारदातें पेश आने लगी हैं। शांत प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिला मंडी में सरकाघाट के नबाही में चार लोगों ने दुकानदार को पीटकर 1.30 लाख रुपये लूट लिए।
सरकाघाट, नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में भी लूटमार की वारदातें पेश आने लगी हैं। शांत प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिला मंडी में सरकाघाट के नबाही में चार लोगों ने दुकानदार को पीटकर 1.30 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमित कुमार निवासी गोड़ घुलानु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को वह दुकान बंद कर रात 11 बजे घर लौट रहा था।
रास्ते में ही उसे विशाल कुमार, विपिन कुमार, नवीन कुमार, और नवनीत कुमार मिले। पहले उन्होंने उसका रास्ता रोका और बाद में बेरहमी से पीटा। युवक उसका बैग छीनकर ले गए। बैग में 1.30 लाख रुपये थे।
डीएसपी तिलकराज ने मामले की पुष्टि की है।