उपमंडल जयसिंहपुर के तहत लंबागांव में मंगलवार को आत्महत्या करने वाले युवक ऋषभ का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि चचेरे भाई ने दी। ऋषभ की मां व बहन मंगलवार रात ही बद्दी से घर पहुंच गई थी।
व्यूरो, रिपोर्ट
उपमंडल जयसिंहपुर के तहत लंबागांव में मंगलवार को आत्महत्या करने वाले युवक ऋषभ का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि चचेरे भाई ने दी। ऋषभ की मां व बहन मंगलवार रात ही बद्दी से घर पहुंच गई थी। ऋषभ ने बद्दी में कुछ समय नौकरी की थी, परंतु नाबालिग होने के कारण उसे हटा दिया था। युवक की मौत से स्वजन आहत हैं।
तीन दिन पहले ही ऋषभ जयसिंहपुर में रिश्तेदारों के पास गया था। ऋषभ घर में अकेला ही रहता था। उसकी मां बद्दी में नौकरी करती है। पिता का पांच साल पहले देहांत हो चुका है। जमा दो की पढ़ाई के बाद ऋषभ मां के पास बद्दी में रहता था। सोमवार शाम करीब 4.21 बजे ऋषभ ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि ऋषभ के मौसेरे भाई ने ऐसा कदम न उठाने की अपील की थी लेकिन वह नहीं माना था।