भटियात, भूषण गुरुंग
आज भटियात के विधायाक विक्रम सिंह जरियाल द्वारा कुछ दिनो से हो रही भारी बरसात से हुए नुकसान और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आज सोलन के रामलोक मंदिर में मंदिर के सदस्यों के साथ मिलकर मंदिर परिसर मे शांति हवन करवाया गया।
जिसमे भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने शांति हवन में भगवान से प्राथना किया कि भगवान इस दुख की घड़ी मे उन पीड़ित परिबरो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और संभी मानव जाति के कल्याण के लिए कामना किये।