बिलासपुर, सुभाष चंदेल
श्रीनगर में ग्रिप का सामान छोड़कर वापिस लौट रहे 2 पिकअप चालकों के ऊपर पत्थरबाजों ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया है।इनमें से पंजाब के 1 गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को जहां श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है तो वहीं स्वारघाट के पिकअप चालक को बड़ी मुश्किल से जान हथेली पर रखकर भागना पड़ा है।
ग्रिप ने हिमाचल के स्वारघाट तथा पंजाब के सरहिंद की पिकअप गाड़ी को कुपवाड़ा में अपना सामान छोड़ने के लिए किराए पर किया हुआ था। जब दोनों पिकअप चालक सामान छोड़कर वापिस लौट रहे थे तो सोपोर के पास पहुंचने पर अचानक पत्थरबाजों ने छुपकर उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए|
जिससे जहां पंजाब का पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो स्वारघाट के पिकअप चालक को मामूली चोटें ही पहुंची। आर्मी द्वारा पंजाब के घायल पिकअप चालक को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पिकअप चालकों ने सरकार से मांग की है घाटी में सामान लेकर आने- जाने के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।