शिमला, जसपाल ठाकुर
शिमला में कट्टा दिखा कर 20 हजार रुपए पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। दबंगों द्वारा उक्त घटना को शिमला में एक नशा मुक्ति केंद्र में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर उक्त प्रकरण में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट कर पैसें लूटने के पीछे असली वजह क्या रही है। एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि यह घटनाक्रम 17 जुलाई रात की है। बालूगंज थानें में नशा मुक्ति केंद्र पनोग में वालंटियर के तौर पर कार्य करने वाले मुकुल ने शिकायत दर्ज करवाई कि नशा मुक्ति केंद्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई है।
मारपीट के बाद उक्त दबंगों ने वहां पर तैनात लोगों को कट्टा दिखाकर 20 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। मुकुल ठाकुर ने कहा कि दबंग केंद्र के संचालक आशिष शर्मा को तलाश रहे थे। मुकुल ने बताया कि केंद्र में आए व्यक्तियों में एक व्यक्ति का नाम प्रशांत धमानी था, जो बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
संचालक के न मिलने पर उन्होंने केन्द्र में तोड़ फोड़ की और वहां पर तैनात कई कर्मचारियों से मारपीट की। इसके बाद कट्टा दिखा कर वहां से 20 हजार रुपए की नकदी ले गए। पुलिस ने बीते रविवार को दिल्ली से दो और गुरुग्राम से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि प्रशांत कुछ समय पहले इस केंद्र से अपना इलाज कर गया था। इनके मध्य कोई आपसी रंजिश चल रही थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है ।