ज्वाली, माधवी पंडित
पंजाब नेशनल बैंक लब (ज्वाली) में बैंक उपभोक्ताओं के खातों के साथ छलरचना का मामला उजागर हुआ है। मामला उजागर होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक लब में सोमवार को काफी गहमागहमी हुई।
उपभोक्ता गोपाल सिंह पुत्र श्री रत्न चंद निकासी करडियाल (जवाली) ने बताया कि वह बैंक में 15 जुलाई 2021 को डेढ़ लाख रुपए की एफडीआर करवाने आए तो बैंक कर्मी विशाल ने उन्हें अन्य कर्मी के पास भेज दिया। जिस कर्मी के पास भेजा वो मेटलाइफ इंश्योरेंस करने वाला था। बैंक कर्मियों ने उनकी डेढ़ लाख की एफडीआर कर दी जबकि 97749 रुपए की मेटलाइफ की इंश्योरेंस कर दी और खाता नंबर 0768000100872944 से यह राशि काट ली।
मैसेज आने के बाद उपभोक्ता के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। सोमवार को उपभोक्ता सहित लोग बैंक में पहुंचे तथा बैंक कर्मचारी आनाकानी करने लगे। बाद में बैंक कर्मियों ने गलती से ऐसा होने की बात करके पल्लू झाड़ना चाहा। बाद में जब वॉचफ ढूंढना चाहा तो वो भी नहीं मिला।
उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी विशाल द्वारा उपभोक्ताओं के साथ बतकगीत भी सही ढंग से नहीं की जाती है। इसके बाद बैंक में आए कई लोगों ने बैंक कर्मियों की शिकायत की। आननफानन में 97749 रुपए बाद में शिकायतकर्ता के खाते में वापिस भी कर दी। उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मी विशाल को यहां से ट्रांसफर करने व उसके साथ उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
इस बारे में बैंक प्रबंधक शुभरतो ने बताया कि यह बैंक कर्मी की बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी विशाल को स्पष्टीकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाएगा तथा नियमानुसार बैंक कर्मी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Sameless covering by reporter.
I think there is personal matter. Because there is a lot of employe but target is only one without any specific resigion and clearly bank employee name published by reporter as criminal after soltout the matter and transfer demand by local people.
Dont mind. Its my think not any elegation .
Very irresponsible and shameless reporting by a shameless reporter… a reporter who doesn’t know anything about banking targeting a single employee is very shamefull… it was just a clerical mistake , amount refunded within 2 days… still they making such an issue from nowhere… किसी एक करमचारी का नाम लिखने से पहले बैंक की कार्यकारिणी के बारे मे कुछ समझ लेते। shameful #himkhabar and so called reporter..