बिलासपुर, सुभाष चंदेल
शनिवार को सीनियर सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायदण्डाधिकारी बिलासपुर अक्षी शर्मा द्वारा कोविड नियमों को लेकर स्वारघाट बाजार का दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय आई टी आई के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के क्लासरूम का निरीक्षण करने के साथ उन्हें कोविड को लेकर जागरूक भी किया। जज अक्षी शर्मा ने दुकानदारों व बाजार में घूम रहे लोगों को कोविड नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने को लेकर जोर दिया।
जज के स्वारघाट बाजार का दौरा सुनते ही बिना मास्क घूम रहे लोगों में खलबली मच गई।जज अक्षी शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि मास्क केवल चालान के डर से नहीं बल्कि कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल में लाएं ताकि मिल जुलकर कोरोना को हराया जा सके।