मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट पर प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की दी सलाह, झुग्गी- झोंपड़ी वालों को तुरन्त हटने की दी हिदायत।
नूरपुर, देवांश राजपूत
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 18 से 20 जुलाई तक भारी बारिश,अंधड़ चलने की चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन एडवाइजरी जारी की है।
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद सभी लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने पैदल चलने वाले लोगों से भी नदी-नालों को पार करते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने इस दौरान लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में फिलहाल यात्रा पर न जाने की भी अपील की।
भारद्वाज ने बताया कि मानसून के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ होने के बावजूद कई बार पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी- नालों में अचानक बाढ़ आने का हमेशा खतरा रहता है। उन्होंने सभी लोगों से नदी-नालों के पास न जाने तथा अपने मवेशियों को ना ले जाने की सलाह दी है।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को नदी- नालों व खड्डों में नहाने के लिए ना भेजने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने लोगों से अपने छोटे बच्चों को बिजली की लाइनों व खम्बों से दूर रखने के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
एसडीएम ने नदी-नालों के पास झुग्गी- झोंपड़ी में रहने वाले प्रवासी परिवारों से तुरन्त इस क्षेत्र से हटने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।