शाहपुर: बोह मलबे से एक और शव बरामद, चौथे दिन भी जारी तलाशी अभियान

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा की रुलेहड़ पंचायत में सोमवार को भारी बारिश के बाद आई प्राकृतिक आपदा में 15 लोग लापता हो गए थे। इनमें से पांच लोगों को उसी दिन सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि 10 लोग मलबे में दब गए थे। गुरुवार को एक शव और मिला है।

मृतक की पहचान सुभाष चंद (75) के रूप में हुई है। जबकि एक अभी लापता है। इससे पहले 13 जुलाई को सुभाष चंद के बेटे शिव प्रसाद (30) का शव बरामद हुआ था। मंगलवार को पांच और बुधवार को तीन शव निकाले गए थे। एनडीआरएफ का तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी रहा।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि अब तक शाहपुर उपमंडल के बोह में पांच लोगों को सकुशल निकाला गया है जबकि नौ की मौत हो चुकी है और अभी भी एक व्यकित लापता है उनको ढूंढने के लिए एनडीआरएफ, होम गाडर््स, पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ है

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को बारिश से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से फौरी राहत देने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि प्रभावितों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटें आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से आपदा प्रबंधन तथा राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों को खड्डों, नदियों तथा नालों के किनारे नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं इसके साथ ही मौसम के पूर्वानुमान के बारे में भी नियमित तौर पर जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि समय पर आपदा कार्य आरंभ किए जा सकें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...