ज्वाली, माधवी पंडित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन बैठक यूनियन प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा की अध्यक्षता में बिजली विभाग कार्यालय जवाली में हुई जिसमें बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
यूनियन प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि बिजली विभाग में दिनोंदिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि बिजली कर्मियों की संख्या दिनोंदिन घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर बोझ बढ़ता जा रहा है और इसी कारण अकसर ही बिजली कर्मचारी मौत का ग्रास बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं तथा बोझ में ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों को बिजली का कार्य करते समय दी जाने वाली सामग्री भी नहीं मिल पाती है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर कार्यालयों में कर्मियों की कमी चल रही है। उन्होंने कहा कि यह यूनियन किसी पार्टी विशेष की नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह यूनियन कर्मचारियों की यूनियन है जिसने कभी भी किसी पार्टी विशेष के आगे घुटने नहीं टेके हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन ने कर्मचारियों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।