चम्बा, भूषण गुरुंग
उपायुक्त डीसी राणा ने जिले में बाजारों व पर्यटन स्थलों पर बढ़ती हुई भीड़ को मध्य नजर रखते हुए आज निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर अभी भी सक्रिय है और जिले में कोविड संक्रमण के मामले आ रहे हैं इसमें रिकवरी रेट से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट ज्यादा दर्ज किया जा रहा है उन्होंने कहा की पर्यटन गतिविधियां जिले में खुली है जिससे बाजार में भीड़ बढ़ रही है जिसके लिए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना करना बहुत जरूरी है ।
पर्यटन क्षेत्र विशेषकर डलहौजी व खजियार क्षेत्र जहां पर कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित बनाने के लिए विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जारी दिशा-निर्देशों में बाजारों में निगरानी और पर्यटक स्थलों में पर्यटक व मार्केट के जो लोग हैं उन्हें निर्देश दिए जाएं कि वह कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं और बिना मास्क बाजार में ना घूमे।
उपायुक्त ने कहा कि बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ध्वनि प्रसारण के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा इसके अलावा जारी दिशा-निर्देशों की जो अवहेलना करता है यदि कोई व्यक्ति रेडी वाला ,ढाबे वाला व दुकानदार बिना मास्क के सेवाएं प्रदान करता है उसके लिए अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शक्तियां प्रदान की गई है जिसमें जो रेहडी वाला या दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है तो उसकी दुकान या रेडी को एक दिन से लेकर एक हफ्ते तक बंद रखने के आदेश हैं।
उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि गांवों में कोविड-19 के मामले आ रहे हैं और उन स्थानों को कंटेनमेंट करने की आवश्यकता है जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधि दिशा निर्देशों के अनुपालना करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण को एक गांव से दूसरे गांव तक फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने करोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने को भी प्रतिनिधियों से आग्रह किया है।
दूनी चंद राणा ने कहा कि चंबा शहर में चौगान में बड़ी संख्या से भीड़ जमा हो रही है जो कि एक चिंताजनक विषय है खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्ग चौगान में बड़ी संख्या में घूम रहे हैं ।उन्होंने आग्रह किया कि बच्चे व बुजुर्ग बिना बजह घर से बाहर ना निकले जब आवश्यक हो तभी बाहर निकले ।
उन्होंने यह भी कहा कि लोग चौगान में बिना मास्क के खेल व घूम रहे हैं जो कि एक चिंता का विषय है ।इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा और अवहेलना करने पर चालान भी किया जाएगा अगर लोग फिर भी नहीं मानते हैं तो हमें चौगान में प्रवेश वर्जित जैसे सख्त निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं ।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें ताकि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और दैनिक प्रतिक्रियाएं सुचारू रूप से चलती रहे।

