ककीरा, भूषण गुरूंग
आज ककीरा स्कूल के प्रागण में 5 वी बार टीका करण महोत्सव डॉ ऋचा मेहरोत्रा के अगुवाई में किया गया। जिससे में 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को और जो 45 वर्ष के लोग जिनका दूूसरी डोज का समय हो चुका है उन लोगों को कोविड सील्ड का टीका लगाया गया।
जैसे ही लोगो को पता चला कि 45 वर्ष से ऊपर वालो को आज फिर वेसिनेसन का दूूसरा डोज लगाया जा रहा तो लोगों ने सुबह 9 बजे से ही लाइनो में लग कर अपने अपने रजिस्ट्रेशन करवाने मे लग गए।
सभी लोगो ने अपनी अपनी वारी मे ही वैक्सिनशन लगाकर आधाआधा घंटा रेस्ट करने के बाद ही अपने अपने घरों को चलते बने। साथ ही 137 लोगों का रेंडम टेस्ट भी किया गया और सभी लोग नेगिटिव पाय गए। वही दोपहर 1 बजे तक 90 लोगो का टीका करण किया जा चुका था।
ये जानकारी पीएचसी के सीनियर सुपर वाइजरअनूप कुमार ने दि। वही डॉ ऋचा ने सभी गॉव के लोगो अपील किया है कि कोविड सील्ड वैक्सीन बिलकुल ही सुरक्षीत है। इस लिये सभी आकर अपने वैक्सिनेशन सेंटरों में जाकर अपना टीका करण करवाए। ताकि कोरोना से अपने आप को और अपने परिवार को बचाया जा सके।
इस मौके मे डॉ ऋचा,पीएचसी सुपरवाइजर अनूप कुमारऔर पी एच सी स्टाफ, आशा वर्कर पंचायत प्रतिनिधि,और पुलिस विभाग के लोगो का काफी सहयोग रहा।

