ज्वाली, माधवी पंडित
पुलिस थाना जवाली के अधीन पंचायत नरगाला के सोहड़ा में करीबन 30 फुट गहरे कुएं से 16 रौंद, कुछ सिक्के व लिफाफे में बंद कुछ उर्दू में लिखे हुए पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है।
जानकारी अनुसार सोहड़ा के लोग सोहड़ा स्थित कुआं की साफ-सफाई कर रहे थे तथा बाहर बच्चे कुएं से निकाली गई गाद से पैसे ढूंढ रहे थे। इस दौरान बच्चों को 16 रौंद, कुछ सिक्के व लिफाफे में बंद उर्दू में लिखे गए पत्र मिले। जिसके बारे में बच्चों ने वहां पर मौजूद लोगों को बताया।
इन रौंद व उर्दू में लिखे पत्रों को देखकर हर कोई स्तब्ध हो गया। इनको देखकर लोगों के होश पाख्ता हो गए कि यह रौंद व उर्दू में लिखे पत्र कुएं में कहां से आए। इनको कुएं में किसने फैंका। देखते ही देखते उक्त स्था पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
लोगों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत नरगाला के प्रधान शिव कुमार धीमान को दी। सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान शिव कुमार धीमान मौका पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही जवाली पुलिस मौका पर पहुंच गई तथा रौंद, सिक्के व पत्रों को कब्जे में ले लिया। पुलिस आगामी छानबीन में लगी हुई है।