शाहपुर: ख़बरू झरना में नहाते समय डूबा युवक, मौत

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत पड़ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ख़बरू झरना में एक युवक नहाते समय डूब गया । युवक 19 वर्षीय शाहपुर के चड़ी का बताया जा रहा है। युवक पानी के नीचे फस गया था तथा वहां से बाहर निकालना उसके लिए मुश्किल हो गया था। जिस कारण उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दरीणी पुलिस चौकी के तहत बोह से करीब चार किलोमीटर दूर 18 वर्षीय युवक केशव नहाते वक्त पानी के झरने में फंस गया। जिसे उसे साथ नहा रहे युवकों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। केशव डढंब गांव का रहने वाला है।

प्राकृतिक आपदा राहत टीम के गोताखोरों को बुलाया गया पर युवक को नहीं निकाला जा सका। बीते देर शाम की यह घटना है, लेकिन वहां पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण अन्य लोगों की मदद नहीं ली जा सकी। कुछ समय के बाद एनडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंची।

यह बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि यहां लगभग 80 फुट से पानी गिरता है और नीचे नौ फूट गहरा पानी खड़ा है। उन्होंने बताया कि साथ वाली झरने की चट्टान साथ अंदर की और काफी गहरी है जिसके नीचे युवक चला गया है। बचाव के बहुत प्रयास किए गए। लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण सुबह प्राकृतिक आपदा टीम के गोताखोरों को युवक को निकालने के लिए बुलाया जाएगा।

यह बोली पंचायत प्रधान

बोह पंचायत प्रधान सपना देवी ने बताया कि झरने में काफी मात्रा में पानी गिरता है और पता चला है कि एक 19 वर्ष का एक युवक जोकि चट्टान के नीचे पानी के साथ चला गया है। कुछ स्थानीय युवकों ने अंदर जाकर उसे निकालने का प्रयास कि परंतु पानी की अधिक मात्रा में पानी के तेज बहाव के कारण अभी तक सफलता नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि जहां यह घटना घटी वह दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वहां पर नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा। इसलिए किसी से सहायता लेने में मुश्किल आ रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...