चंबा। धर्म नेगी
तीसा उपमंडल की देहग्रां पंचायत के मझोगा गांव में शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए मामूली कहासुनी पर गुस्साए चार युवकों ने ग्रामीण की लात-घंूसों से पिटाई करते धक्का देकर मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। इससे पीडि़त के सिर पर गहरी चोट आई है।
पीडि़त को सिविल अस्पताल तीसा में उपचार के बाद गंभीर हालत के मद्देनजर मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।
उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।