शिमला – जसपाल ठाकुर
हिमाचल में नौ जुलाई के बाद 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीन शेड्यूल जारी हो जाएगा। राज्य के पास वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला जारी है। दो जुलाई को एक लाख से ज्यादा डोज पहुंची है। ऐसे में अभी वर्तमान में हिमाचल के पास तीन लाख 60 हजार के करीब कोविशील्ड की डोज पड़ी हुई हैं। जैसे ही हिमाचल के पास वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक हो जाएगा, वैसे ही 18 प्लस को टीका लगाने का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।
राज्य में 21 जून के बाद 18 प्लस का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। एक सप्ताह तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था और रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। उस समय हिमाचल के पास वैक्सीन का स्टॉक भी नौ लाख के करीब था। ऐसे में जब राज्य केे पास वैक्सीन का स्टॉक कम हुआ, तो 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन का अभियान रोक दिया गया। अब दो जुलाई को हिमाचल को केंद्र से एक लाख 74 हजार डोज मिली हैं। अब जैसे ही यह थोड़ा और बढ़ेगा, राज्य में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया जाएगा।